Filmipop

HairStyle Ideas For Lohri: इस लोहड़ी खूबसूरत और परफेक्ट लुक के लिए ट्राई करें ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 12 Jan 2023, 4:42 pm
HairStyle Ideas For Lohri: इस लोहड़ी खूबसूरत और परफेक्ट लुक के लिए ट्राई करें ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स
HairStyle Ideas For Lohri: इस लोहड़ी खूबसूरत और परफेक्ट लुक के लिए ट्राई करें ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स
किसी भी स्पेशल ओकेजन पर अगर अच्छे आउटफिट के साथ बढ़िया हेयर स्टाइल बनाया जाए तो कंप्लीट और परफेक्ट लुक मिलता है। जल्द ही लोहड़ी का त्यौहार आने वाला है ऐसे में अगर आप अपने इस फेस्टिवल को और भी खास बनाना चाहती हैं आप अपने आउटफिट के साथ एक बढ़िया हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। जी हां यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आएंगी।
आजकल ब्रेड हेयर स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है और लोहड़ी के मौके के लिए यह आपके लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल हो सकता है। इस तरह का हेयर स्टाइल आप लहंगे, साड़ी, सलवार कमीज आदि के साथ बना सकती कर सकती हैं। इससे आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक मिलेगा। तो आइए आपको कुछ लेटेस्ट ब्रेड हेयरस्टाइल के बारे में बताते हैं जिससे लोहड़ी के फंक्शन पर आप बनाकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
पटियाला सलवार सूट के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल
अगर आप लोहड़ी पर पटियाला सलवार सूट या फिर शरारा पहन रही हैं तो आप पर ब्रेड हेयर स्टाइल बहुत ही सूट करेगा। अपने हेयर स्टाइल को डिफरेंट लुक देने के लिए आप गोटे बाली रिबन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ट्विस्टिंग तकनीक का इस्तेमाल कर आप ऐसा हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके बीच में गोटे आपके बालों पर बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।

परांदे के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल
रंग-बिरंगे परांदे के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप चाहे तो सिंपल चोटी बनाकर भी उसमें परांदा लगा सकती हैं। इसके अलावा आप दूसरे हेयर एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फ्रंट के लिए फिशटेल ब्रेड भी आपको बहुत ही अच्छा लुक देगी। मल्टीकलर के आउटफिट के साथ यह एकदम परफेक्ट हेयर स्टाइल रहेगा। यह हेयर स्टाइल आपके सिंपल लुक को भी गॉर्जियस बना सकता है।

लूज ब्रेड हेयरस्टाइल
अनारकली सूट के साथ लूज ब्रेड हेयर स्टाइल बनाया जा सकता है। अगर आपके बाल लंबे और घने हैं तो ऐसा हेयरस्टाइल आप पर बहुत ही खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो हेयर एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में आपको आसानी से हेयर एक्सटेंशन मिल जाएंगे। बढ़िया एक्सेसरीज के साथ आप अपने बालों को और भी खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल
सिंपल और क्लीन लुक के लिए आप फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इससे आपके बाल एकदम सेट रहेंगे और बिखरेंगे नहीं।

मेसी बन
सलवार सूट और शरारा के साथ आप मेसी बन भी बना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आपके एथनिक लुक को कंप्लीट कर सकता है। साथ ही इस लसे आपकी सुंदरता भी कई गुना बढ़ जाएगी।