Filmipop

Homemade CC Cream: चेहरे की रंगत और निखार के लिए घर में बनाएं CC Cream, जानिए 5 तरीके

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 24 Dec 2022, 12:56 pm
Homemade CC Cream: चेहरे की रंगत और निखार के लिए घर में बनाएं CC Cream, जानिए 5 तरीके
Homemade CC Cream: चेहरे की रंगत और निखार के लिए घर में बनाएं CC Cream, जानिए 5 तरीके
शायद ही कोई ऐसी कोई लड़की होगी जिसे मेकअप करना पसंद नहीं होगा। मेकअप करके हम अपने चेहरे की सुंदरता को और भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए हम तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह मेकअप प्रोडक्ट्स हमारी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ऐसे केमिकल होते हैं जो स्किन के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। यह केमिकल्स चेहरे को काफी डैमेज कर सकते हैं और स्किन से जुड़ी और कई परेशानियां होने की संभावना बढ़ जाती है।
मेकअप के लिए हम सीसी क्रीम, फाउंडेशन, प्राइमर आदि का यूज़ करते हैं। इनमें से कई ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स है जिन्हें घर पर भी तैयार किया जा सकता है। जी हां आज यहां हम आपको ड्राई स्किन के लिए घर पर ही सीसी क्रीम तैयार करने का बहुत ही आसान तरीका बताएंगे। साथ ही आप इसके फायदे भी जान सकती हैं।
सीसी क्रीम तैयार करने के लिए सामग्री
1 बड़ा चम्‍मच फाउंडेशन
1 चुटकी हल्दी पाउडर
1 बड़ा चम्‍मच शहद
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 बड़ा चम्‍मच लूज फेस पाउडर

ऐसे बनाएं घर पर सीसी क्रीम
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में फाउंडेशन डाल लें। ध्यान रहे आप अपनी स्किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन लें। गेहुंआ रंग वालों को बेज कलर का फाउंडेशन लेना चाहिए। इसके अलावा आप यह भी देखें कि आपकी स्किन ऑयली है या ड्राई। ऑयली स्किन वालों को मैट फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए, वहीं स्किन ड्राई वालों के लिए लिक्विड फाउंडेशन बेस्ट होता है। अब आप फाउंडेशन में 1 चुटकी हल्दी पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
इसके बाद आप शहद में लूज फेस पाउडर को डालकर मिक्स कर लें।
इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करने के बाद आप इसे फाउंडेशन, हल्दी और एलोवेरा जेल वाले पेस्ट में मिला दें।

इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आप कांच की शीशी में इसे भरकर रख दें। सीसी क्रीम बनाने के लिए आप जिन भी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें वो सभी हाई क्वालिटी के हों और आपको सूट करते हों। बेहतर होगा आप पहले ही स्किन पैच टेस्ट कर लें।

घर पर बने सीसी क्रीम के फायदे
1.अगर आपकी स्किन ड्राई है तो या सीसी क्रीम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी। शहद आपकी स्किन को को मॉइश्चराइज रखेगा। इसके अलावा एलोवेरा जेल से आपकी स्किन की कई सारी प्रॉब्लम्स दूर हो सकती है। यह आपकी डैमेज स्किन को रिपेयर करने का काम कर सकता है।

2. हल्दी त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है। यह एंटीसेप्टिक होता है इसलिए इसके अनगिनत फायदे होते हैं। इस सीसी क्रीम में हल्दी मिलाने से आपको बेज कलर वाला लुक मिलेगा।

3. चूंकि इस क्रीम में लूज पाउडर डाला जाता है, इसलिए यह बेस का काम करेगा। यदि इस सीसी क्रीम को लगाने के बाद आपको दूसरे मेकअप प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।