Filmipop

Nude Makeup Tips: वेडिंग फंक्शन में न्यूड मेकअप करना है तो आजमाएं ये 5 टिप्स, लगेंगी दुल्हन से प्यारी

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 19 Dec 2022, 2:26 pm
Nude Makeup Tips: वेडिंग फंक्शन में न्यूड मेकअप करना है तो आजमाएं ये 5 टिप्स, लगेंगी दुल्हन से प्यारी
Nude Makeup Tips: वेडिंग फंक्शन में न्यूड मेकअप करना है तो आजमाएं ये 5 टिप्स, लगेंगी दुल्हन से प्यारी
मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है, खासतौर पर स्पेशल ओकेजन पर अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लड़कियां परफेक्ट मेकअप चाहती हैं। आजकल इंटरनेट का जमाना है, ऐसे में बेस्ट दिखने के लिए हर कोई यहां से आइडियाज लेना पसंद करता है। हालांकि मेकअप करने से पहले अपनी स्किन टोन को समझना बहुत ही जरूरी होता है ताकि आपकी खूबसूरती बनी रहे।
सोबर और सटल मेकअप की बात करें तो आजकल न्यूड मेकअप बहुत पसंद किया जाता है। वेडिंग फंक्शन के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट होता है। यह लुक ट्राई करके आप भीड़ में भी अलग नजर आएंगी। अगर आप भी न्यूड मेकअप ट्राई करने की सोच रही हैं तो आपके लिए हम कुछ ऐसे ही लुक्स लेकर आए हैं जिनसे आपको काफी आइडियाज मिल सकते हैं।
स्मोकी इफेक्ट
आउटर कार्नर की तरफ काजल पेंसिल लगाकर न्यूड मेकअप में ग्लैम इफेक्ट लाया जा सकता है। इस स्मज लुक को आप लाइट कलर के कपड़ों के साथ ट्राई करें। ऐसा मेकअप नाइट पार्टीज के लिए किया जा सकता है। इंडियन हो या मॉडर्न, यह मेकअप हर तरह के आउटफिट के साथ लाजवाब लगता है।

डे फंक्शन के लिए पिंक न्यूड मेकअप
इस तरह का मेकअप दिन के फंक्शन के लिए बेस्ट रहता है। आप चाहें तो आई मेकअप को सटल रखकर पिंक कलर पर फोकस करें। आपका चेहरा ग्लो करें इसके लिए आप बेस मेकअप को ड्युई रखें। इससे गुलाबी रंग और निखरा हुआ नज़र आएगा। लिप्स पर ग्लॉस आपकी खूबसूरती को और गुलाबी बना देगा।

विंग आईलाइनर न्यूड मेकअप से दें बोल्ड टच
न्यूड मेकअप के साथ बोल्ड टच देने के लिए आप आई मेकअप को न्यूट्रल रख आंखों के लिए विंग आईलाइनर बना सकती हैं। विंग बनाते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि आंखों के हिसाब से ही आईलाइनर को शेप दें। रात के फंक्शन के लिए ऐसा मेकअप करके आपको बहुत ही अच्छा लुक मिलेगा। इसके अलावा इस तरह का मेकअप व्हाइट और ब्राइट कलर्स के आउटफिट के साथ बहुत ही खूबसूरत लुक देता है।

आई मेकअप के लिए शिमर
वेडिंग फंक्शन में आई मेकअप के लिए शिमर का यूज कर आपको बहुत ही अलग लुक मिलेगा। हालांकि शिमर का रंग आप अपनी स्किन के अनुसार ही चुनें और हमेशा बारीक शिमर का ही इस्तेमाल करें। इस तरह का आई मेकअप आजकल काफी ट्रेंड में है।

गोल्डन टच
अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो आई मेकअप को न्यूट्रल रख सकती हैं। लिप्स के लिए आप ऑरेंज शेड में कोई न्यूड कलर चुनें। ऑरेंज शेड चुनते समय आपको पूरा ध्यान रखना होगा क्योंकि इस कलर की लिपस्टिक हर किसी पर नहीं फबती है।