Filmipop

Winter best outfits: विंटर्स में भी स्टाइल मेंटेन करना है तो ट्राय करें ये 5 आउटफिट्स

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 18 Nov 2022, 4:24 pm
Winter best outfits: विंटर्स में भी स्टाइल मेंटेन करना है तो ट्राय करें ये 5 आउटफिट्स
Winter best outfits: विंटर्स में भी स्टाइल मेंटेन करना है तो ट्राय करें ये 5 आउटफिट्स
सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में खुद को ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश लुक मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल होता है। बाजार में कई अच्छे और बढ़िया विंटर वेयर उपलब्ध है जिन्हें हम सही तरीके से कैरी करके अपना मनपसंद लुक पा सकते हैं। हालांकि कपड़ों की खरीदारी करते समय हमें अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखना चाहिए। इससे ठंड के मौसम में भी हम काफी स्टाइलिश नजर आ सकते हैं।
सर्दी में पहनने के लिए तरह-तरह के स्वेटर, जैकेट, पुलओवर, जूते, बूट आदि मिलते हैं। हालांकि बदलते मौसम के साथ फैशन भी बदलता है। कुछ लोग जहां केवल ट्रेंड को फॉलो करते हैं तो कुछ लोग ट्रेंड के साथ आराम भी चाहते हैं। ऐसे कई विंटर वेयर है जिनका फैशन कभी पुराना नहीं होता है। कई बार हम पुराने ट्रेंड को भी रिइनवेंट कर सकते हैं।
ज्यादातर वर्किंग महिलाएं वेस्टर्न कपड़े पहनना पसंद करती हैं, ऐसे में अपने प्रोफेशनल लुक को मेंटेन रखने के साथ सर्दी से बचने के लिए भी सही विंटर वेयर चुनना चाहिए। इसके अलावा कई महिलाओं का ऐसा लगता है कि ठंड के मौसम में पार्टी में शॉल, स्वेटर और कोट पहनने से उनका लुक खराब हो जाता है। आइए आपको हम कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिससे इस मौसम में भी आपको अच्छे स्टाइल के साथ परफेक्ट लुक मिलेगा।

हाई नेक ड्रेस
ठंड के मौसम में हाई नेक ड्रेस बहुत ही बढ़िया लुक देते हैं आप हाई नेक स्वेटर के अलावा हाई नेक ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं इस तरह के ड्रेस कैसे लोकेशन के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं हाई नेक स्वेटर को आप जींस और शर्ट कोट के साथ भी टीम अप कर सकती हैं छोटी हाइट की महिलाओं के लिए हाई नेक स्वेटर और ड्रेस एकदम परफेक्ट है क्योंकि इस ड्रेस में आप की लंबाई अधिक लगेगी

हुडी
हुडी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। ठंड के मौसम में लड़के हो या लड़कियां उनकी अलमारी में आपको हुडी जैकेट जरूर मिलेंगी। हुडी काफी अच्छा कैजुअल लुक देती है। जींस और स्नीकर्स के साथ इन्हें पेयर करके आपको बहुत ही स्टाइलिश विंटर लुक मिल सकता है।

वेलवेट ड्रेस
ठंड के मौसम में वेलवेट फेयर ड्रेस आपको बहुत ही अलग लुक देगी। आप इसे इस तरह की ड्रेस पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में आप काफी पतली और लंबी नजर आ सकती हैं। इसे कैरी करना भी आपके लिए काफी इजी होगा।

लॉन्ग कोट
अगर आपको भारी-भरकम और ज्यादा गर्म कपड़े पहनने से बचना है तो आप हाई नेक स्वेटर के साथ लॉन्ग कोट को टीम अप कर सकती हैं। लॉन्ग कोट आपके इंडियन और मॉडर्न दोनों ही कपड़ों के साथ मैच करेंगे। इसके साथ आप बूट्स पेयर कर सकती हैं।

ब्लेजर
ब्लेजर प्रोफेशनल और मॉडर्न लुक दे सकते हैं। अगर आप साड़ी के साथ ब्लेजर पहनती हैं तो इससे आपको काफी अलग और आकर्षक लुक मिलेगा। यह आपके लिए बढ़िया फॉर्मल वेयर भी हो सकता है। ठंड के मौसम में ट्राउजर के साथ ब्लेजर पहना जा सकता है।