
हाई नेक ड्रेस
ठंड के मौसम में हाई नेक ड्रेस बहुत ही बढ़िया लुक देते हैं आप हाई नेक स्वेटर के अलावा हाई नेक ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं इस तरह के ड्रेस कैसे लोकेशन के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं हाई नेक स्वेटर को आप जींस और शर्ट कोट के साथ भी टीम अप कर सकती हैं छोटी हाइट की महिलाओं के लिए हाई नेक स्वेटर और ड्रेस एकदम परफेक्ट है क्योंकि इस ड्रेस में आप की लंबाई अधिक लगेगी
हुडी
हुडी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। ठंड के मौसम में लड़के हो या लड़कियां उनकी अलमारी में आपको हुडी जैकेट जरूर मिलेंगी। हुडी काफी अच्छा कैजुअल लुक देती है। जींस और स्नीकर्स के साथ इन्हें पेयर करके आपको बहुत ही स्टाइलिश विंटर लुक मिल सकता है।
वेलवेट ड्रेस
ठंड के मौसम में वेलवेट फेयर ड्रेस आपको बहुत ही अलग लुक देगी। आप इसे इस तरह की ड्रेस पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में आप काफी पतली और लंबी नजर आ सकती हैं। इसे कैरी करना भी आपके लिए काफी इजी होगा।
लॉन्ग कोट
अगर आपको भारी-भरकम और ज्यादा गर्म कपड़े पहनने से बचना है तो आप हाई नेक स्वेटर के साथ लॉन्ग कोट को टीम अप कर सकती हैं। लॉन्ग कोट आपके इंडियन और मॉडर्न दोनों ही कपड़ों के साथ मैच करेंगे। इसके साथ आप बूट्स पेयर कर सकती हैं।
ब्लेजर
ब्लेजर प्रोफेशनल और मॉडर्न लुक दे सकते हैं। अगर आप साड़ी के साथ ब्लेजर पहनती हैं तो इससे आपको काफी अलग और आकर्षक लुक मिलेगा। यह आपके लिए बढ़िया फॉर्मल वेयर भी हो सकता है। ठंड के मौसम में ट्राउजर के साथ ब्लेजर पहना जा सकता है।