Filmipop

सर्दियों में इन 5 तरीकों से बनाएं फेस पैक, पूरे सीजन ग्लो करेगी स्किन

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 28 Dec 2022, 9:26 am
सर्दियों में इन 5 तरीकों से बनाएं फेस पैक, पूरे सीजन ग्लो करेगी स्किन
सर्दियों में इन 5 तरीकों से बनाएं फेस पैक, पूरे सीजन ग्लो करेगी स्किन
सर्दी के मौसम में त्वचा काफी रूखी हो जाती है। इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं स्किन को डैमेज कर सकती है। इसके अलावा इस मौसम में धूप में बैठना हर किसी को बहुत पसंद होता है, लेकिन सूर्य की हानिकारक किरणें स्किन को काला बना सकती है। इससे चेहरे पर डार्क पैचेज हो सकते हैं। ऐसे में सर्दियों में त्वचा की अतिरिक्त देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।
सर्दी हो या गर्मी धूप में निकलने से पहले हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जाड़े के मौसम में रूखी और पपड़ीदार त्वचा से छुटकारा पाने के लिए कुछ होममेड फेस पैक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फेस पैक चेहरे के नेचुरल ग्लो को बनाए रखेंगे। इसके अलावा इससे आपकी स्किन भी मॉइश्चराइज रहेगी। इनसे खुजली की भी प्रॉब्लम नहीं होती है।
नारियल तेल में थोड़ी चीनी या हल्दी
वैसे तो हम नारियल का तेल अपने बालों के लिए यूज करते हैं, लेकिन सर्दियों में इसे हम अपने शरीर पर भी लगा लेते हैं। इससे स्किन ड्राई नहीं होती है और यह स्किन की नमी को बनाए रखता है। नारियल के तेल में यदि थोड़ी सी हल्दी या चीनी मिलाकर आप इसे अपने शरीर और चेहरे पर लगाएं तो टैनिंग, डार्क पैचेज आदि की प्रॉब्लम दूर हो सकती है। डैमेज स्किन को रिपेयर करने के लिए आप नारियल तेल में चीनी या हल्दी डालकर लगाया जा सकता है।

वैसलीन और टिंट
सर्दी के मौसम में फटे होंठ या सूखे होंठ एक आम समस्या है। इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए पेट्रोलियम जेली के साथ आप गुलाबी रंग का टिंट लगा सकती हैं। यदि आप दोनों को एक साथ मिलाकर लगाती हैं तो इससे आपके होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे। साथ ही आपके होंठ गुलाबी भी नज़र आएंगे। अपने गालों पर इसे यूज करके आप ग्लोई और पिंकी लुक दे सकती हैं। इससे गाल ड्राई भी नहीं होंगे।

मलाई
अपनी स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए आप दूध की मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा काफी ग्लोइंग और चमकदार नजर आएगा। आप एक चम्मच मलाई को हल्के हाथों से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से आप अपना पूरा चेहरा धो लें। इससे स्किन की नमी बनी रहेगी और ड्राइनेस दूर होगी।

फेस ऑयल
फेस ऑयल में ज्यादा अच्छी मॉइस्चराइजिंग क्षमता होती है। यह स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रख सकते हैं। आप घर पर एवोकैडो, गुलाब और लैवेंडर का तेल बनाकर यूज कर सकती हैं। इन्हें मेकअप के दौरान यूज किया जा सकता है। इन फेस ऑयल्स को एक सामान बेस देने के लिए आप इन्हें प्राइमर के रूप में यूज कर सकती हैं। यह फेस ऑयल्स मेकअप को स्किन के पोर्स को बंद करने नहीं देंगे।

फेस मास्क से रखें अपनी स्किन फ्रेश
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए फेस मिस्ट की मदद ली जा सकती है। रोज मिस्ट के अलावा आप राइस वाटर मिस्ट, खीरा मिस्ट, ग्रीन टी मिस्टी भी यूज कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन एकदम फ्रेश रहेगी।