Filmipop

Blouse Designs For Wedding Lehengas: वेडिंग लहंगे को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए देखें ये ब्लाउज के डिजाइन

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 23 Dec 2022, 9:46 am
Blouse Designs For Wedding Lehengas: वेडिंग लहंगे को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए देखें ये ब्लाउज के डिजाइन
Blouse Designs For Wedding Lehengas: वेडिंग लहंगे को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए देखें ये ब्लाउज के डिजाइन
अपनी शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत ही खास होता है और इस दिन वह अपने लुक्स के साथ किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करती है। कपड़ों से लेकर मेकअप हर चीज होने वाली दुल्हन को एकदम परफेक्ट चाहिए होती है। जब भी शादी की बात आती है तो सबसे पहले लड़कियां अपने लिए वेडिंग लहंगा ही सिलेक्ट करती हैं।

हालांकि लहंगा महंगा हो या सस्ता, यदि फिटिंग सही न हो तो अच्छा लुक नहीं मिलता है। इसके अलावा आपके लहंगे का ब्लाउज भी आपको काफी अट्रैक्टिव लुक दे सकता है। लहंगे के ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। आप लेटेस्ट फैशन के अनुसार ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।
अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली है और आप अपने लहंगे के ब्लाउज के लिए कोई अच्छा डिजाइन सर्च कर रही हैं तो हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं जो आपके वेडिंग लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
ब्राइट कलर के लहंगे के साथ प्लेन ब्लाउज
ब्राइट कलर के लहंगे के साथ प्लेन फैब्रिक वाले ब्लाउज बहुत ही ब्यूटीफुल लुक देते हैं। स्लीव्स पर हैवी वर्क और भी अच्छा लगता है। आप चाहें तो ब्लाउज में डीप नेक रख सकती हैं। इसके अलावा स्लीव्स की हम बात करें तो ऐसे ब्लाउज में आप हॉफ और फुल स्लीव्स दोनों ही रख सकती हैं।

जैकेट स्टाइल ब्लाउज
अगर आप कुछ हटकर लुक ट्राय करना चाहती हैं तो आप फुल स्लीव्स वाले जैकेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। यह आपको काफी मॉडर्न टच दे सकते हैं। इसमें पेपलम कट बहुत ही बढ़िया लगेगा।

बोल्ड लुक के लिए डीपी यू मेक
डीप यू नेक का ब्लाउज आपको काफी बोल्ड लुक दे सकता है। ऐसे ब्लाउज में फुल स्लीव्स आपको और भी अट्रैक्टिव लुक देंगे।

लहंगे के साथ ब्रॉड नेक का ब्लाउज
वेडिंग लहंगे के साथ ब्रॉड नेक का ब्लाउज भी बनवाया जा सकता है। स्लीव्स पर हैवी कढ़ाई हो और ब्रॉड यू शेप का ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इस तरह के ब्लाउज में क्लीवेज नजर नहीं आता है।

डीप स्क्वेयर नेक
लहंगा भारी हो या हल्का डीप स्क्वायर नेक का ब्लाउज बहुत ही प्यारा लगेगा। इस तरह के नेक के साथ थ्री फोर्थ स्लीव्स एकदम परफेक्ट रहेगा।

स्क्वेयर नेक के साथ ट्रांसपेरेंट स्लीव्स
अगर आप स्क्वायर नेट का ब्लाउज स्टिच करवा रही हैं तो उसके साथ ट्रांसपेरेंट नेट के स्लीव्स लगवा सकती हैं। अगर आपके ब्लाउज के कपड़े में नेट है तो यह आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

हाई नेक के साथ कॉलर
अगर आपकी शादी सर्दी के मौसम में हो रही है तो इस डिजाइन का ब्लाउज आप स्टिच करवा सकती हैं। सिल्क के कपड़े से भी ऐसा ब्लाउज बनवाया जा सकता है।