Filmipop

Earring Designs For Oval Shape Face: ओवल शेप चेहरे पर खूब जचते हैं इयररिंग्स के ये डिजाइन

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 16 Jan 2023, 2:06 pm
Earring Designs For Oval Shape Face: ओवल शेप चेहरे पर खूब जचते हैं इयररिंग्स के ये डिजाइन
Earring Designs For Oval Shape Face: ओवल शेप चेहरे पर खूब जचते हैं इयररिंग्स के ये डिजाइन
स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए हम कपड़ों के साथ कई सारे एक्सेसरीज का भी सहारा लेते हैं। खासतौर पर महिलाएं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी पहनती हैं। कैजुअल हो या फिर कोई स्पेशल ओकेजन, बिना गहनों के लुक अधूरा रहता है। हालांकि परफेक्ट लुक पाने के लिए हमें अपनी कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। विशेष रूप से जब भी हम अपने लिए इयररिंग्स का चुनाव करते हैं तो हमें अपने चेहरे के शेप अनुसार ही इयररिंग्स पहननें चाहिए।
यदि इन बातों को ध्यान में रखा जाए तो खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। आज यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही इयररिंग्स के डिजाइन लेकर आए हैं जो ओवल शेप के चेहरे यानी बड़े चेहरे पर खूब जचते हैं। इन इयररिंग्स को आप अपने वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा साड़ी, सलवार कमीज और लहंगे के साथ मैच करने वाले इयररिंग्स के बढ़िया डिजाइन यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं।
कुंदन के इयररिंग्स
ओवल शेप के चेहरे पर कुंदन के ऐसे इयररिंग्स बहुत ही अच्छे लगते हैं। इस तरह के इयररिंग्स को आप साड़ी, सलवार, कमीज या लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। यह बहुत ही हैवी लुक देते हैं। साथ ही आपके लिए बजट फ्रेंडली इयररिंग्स भी हो सकते हैं। बाजार में यह आपको बहुत ही किफायती कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। नाइट पार्टीज के लिए ऐसे इयररिंग्स एकदम परफेक्ट होते हैं।

ट्रायंगल शेप इयररिंग्स
वेस्टर्न कपड़ों के साथ इस तरह के इयररिंग्स बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं। आप इन्हें जींस टॉप के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा स्कर्ट या वन पीस के साथ भी इन्हें पहनकर आपको आपका मनपसंद लुक मिलेगा। यह काफी हल्के होते हैं और इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है। आप चाहें तो इस तरह के इयररिंग्स को ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं। यह आपको सस्ते से लेकर हाई रेंज तक में मिलेंगे।

स्टड्स इयररिंग्स
इस तरह के इयररिंग्स लगभग हर आउटफिट के साथ मैच करते हैं। आप इन्हें साड़ी से लेकर गाउन तक के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर आप कोई हैवी डिजाइन वाला स्टाइलिश टॉप पहन रही हैं तो उसके साथ भी इस तरह के स्टड इयररिंग्स आपको ब्यूटीफुल लुक देंगे। ऐसे इयररिंग्स आपको कलरफुल स्टोन में भी मिल जाएंगे।

थ्रेड वर्क इयररिंग्स
थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में है और यह का बेहद पसंद भी किए जा रहे हैं। ऐसे इयररिंग्स परफेक्ट ट्रेडीशनल लुक देते हैं। साड़ी और सलवार सूट के साथ यह खूब जचते हैं। साथ ही लहंगे के साथ भी इन्हें पहना जा सकता है।