Filmipop

लेटेस्ट डिजाइन के ए लाइन सलवार कुर्ते को ऐसे करें स्टाइल, मिलेगा एकदम डिफरेंट लुक

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 4 Jan 2023, 4:18 pm
लेटेस्ट डिजाइन के ए लाइन सलवार कुर्ते को ऐसे करें स्टाइल, मिलेगा एकदम डिफरेंट लुक
लेटेस्ट डिजाइन के ए लाइन सलवार कुर्ते को ऐसे करें स्टाइल, मिलेगा एकदम डिफरेंट लुक
जब भी एथनिक कपड़ों की बात होती है तो साड़ी के अलावा महिलाएं सलवार कमीज पहनना पसंद करती हैं। सलवार कमीज को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। फिर चाहे वह कोई कैजुअल ओकेजन हो या फिर शादी ब्याह का खास होगा। बाजार में आपको अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न की कई सलवार कुर्ते मिलेंगे। अगर आपको भी सलवार कमीज पहनना पसंद है और आप अपनी अलमारी में रखे पुराने कलेक्शन से बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो हम आपको कुछ ले टेस्ट फैशन की जानकारी देंगे।
यहां हम बात कर रहे हैं ए लाइन कुर्तियों की, जी हां ए लाइन का फैशन नया नहीं है, लेकिन इसका क्रेज आज भी बना हुआ है। महिलाओं को ऐसी कुर्तियां बहुत ही पसंद आती हैं। आइए आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन ए लाइन कुर्ती के डिजाइन के बारे में बताते हैं।
ए लाइन कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट

अक्सर आपने देखा होगा कि छोटी लाइन कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट बहुत ही अच्छा लुक देती है, लेकिन आप चाहें तो लॉन्ग ए लाइन कुर्ती के साथ भी सिगरेट पैंट की टीमअप कर सकती हैं। इसे पहनकर आपको बहुत ही अट्रैक्टिव लुक मिल सकता है। आप चाहें तो सिगरेट पैंट के साथ थाई हाई लेंथ की शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं। ऐसी कुर्ती के साथ अगर आप दुपट्टा कैरी न करना चाहें है तो भी आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक मिल मिलेगा। आप चाहें तो इसके साथ स्टोल कैरी कर सकती है।

लॉन्ग कुर्ती के साथ पैंट

अगर आप सिंपल लॉन्ग कुर्ते के साथ पैंट पहन रही हैं तो अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप डिजाइनर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इससे आपको बहुत हटकर लुक मिलेगा। ट्रेंड की बात की जाए तो आजकल लूज सलवार कमीज बेहद पसंद किया जा रहा है। आप चाहें तो ऐसे सलवार कमीज भी ट्राय कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ एथेनिक फुटवियर आप पर खूब जचेगा। आप हैवी कढ़ाई वाली मोजरी पहन सकती हैं। इसके अलावा कोल्हापुरी चप्पल भी इस ड्रेस के साथ मैच करेगी।

ब्रोकेड ए लाइन कुर्ते के साथ पैंट


बनारसी ब्रोकेड के आउटफिट्स आजकल काफी फैशन में है। आपको बाजार में बनारसी ब्रोकेड की साड़ियां, इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स या फिर सलवार कमीज मिल जाएंगे। इस तरह के कपड़े पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं। अगर आप भी बनारसी ब्रोकेड का सलवार कमीज खरीदना चाहती हैं तो यह आसानी से आपको बाजार में मिल जाएंगे। आप इन्हें स्टिच भी करवा सकती हैं। सलवार कमीज के साथ आप मैचिंग का डिजाइनर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। यदि आप सिंपल दुपट्टा कैरी करती हैं तो इससे आपके कपड़े का लुक और भी बढ़िया आएगा। दुपट्टे की जगह आप ब्लेजर, जैकेट या फिर श्रग को भी टीमअप कर सकती हैं।