Filmipop

Saree Gown Designs: कॉकटेल से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक के लिए बेस्ट है ये साड़ी गाउन

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 10 Jan 2023, 4:17 pm
Saree Gown Designs: कॉकटेल से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक के लिए बेस्ट है ये साड़ी गाउन
Saree Gown Designs: कॉकटेल से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक के लिए बेस्ट है ये साड़ी गाउन
बदलते समय के साथ फैशन में भी काफी बदलाव आता है। हालांकि कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जो एवरग्रीन होते हैं और जिन्हें किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है। खासतौर पर यहां हम बात कर रहे हैं साड़ी और गाउन की। जब भी एथेनिक वेयर की बात होती है तो साड़ी सबसे टॉप पर रहती है। इसके अलावा आजकल गाउन भी काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन उनके डिजाइन बदलते रहते हैं। शादी ब्याह का मौका हो या फिर दोस्तों की छोटी मोटी पार्टी इन्हें इस तरह के मौकों पर पहना जा सकता है।
जहां कुछ महिलाओं को स्पेशल लोकेशन पर साड़ी पहनना पसंद होता है। तो वहीं कुछ वेस्टर्न लुक ट्राई करने के लिए गाउन सिलेक्ट करती हैं। आजकल साड़ी गाउन का फैशन काफी तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज को भी आपने ऐसे ही आउटफिट में देखा होगा। आज यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन साड़ी गाउन के डिजाइन लेकर आए हैं जो आसानी से आपको बाजार में मिल जाएंगे। साथ ही यहां हम आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स भी देंगे जिससे आप अपने लुक को परफेक्ट कंप्लीट बना सकती हैं। तो आइए देखते हैं।
हैवी डिजाइन साड़ी गाउन
आप चाहें तो अपने लिए हैवी डिजाइन वाला साड़ी गाउन खरीद सकती हैं। इस तरह के गाउन हैवी डिजाइन के साथ आते हैं। यह आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक दे सकते हैं। बाजार में यह आपको आपके बजट में आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप ब्लैक कलर का साड़ी गाउन खरीद रही हैं तो आप इसके साथ स्मोकी आई लुक ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्टाइल की बात करें तो खुले बालों के अलावा आप मेसी पोनीटेल भी बना सकती हैं। अगर ज्वेलरी की बात करें तो आप हैवी झुमके पहन सकती हैं।

प्लेन साड़ी गाउन
अगर आप सिंपल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो इस तरह का गाउन आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। यह हल्के वर्क के साथ आपको मिलेंगे। अच्छे लुक के साथ इस तरह के साड़ी गाउन को पहनकर आपको पूरा कंफर्ट भी मिलेगा। आप इसे वेडिंग रिसेप्शन, कॉकटेल या दूसरे स्पेशल ओकेजन पर पहन सकती हैं।

हाई स्लिट कट साड़ी गाउन
यदि आप अपने लुक को स्टाइलिश के साथ बोल्ड भी रखना चाहती हैं तो इस तरह के हाई स्लेट कट साड़ी गाउन आपके लिए बेस्ट रहेंगे। कॉकटेल पार्टीज के लिए यह आउटफिट एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकता है। ऐसे गाउन के साथ आप एक बढ़िया हेयर स्टाइल बना सकती हैं। बेबी हेयर स्टाइल और स्टड इयररिंग्स के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट बना सकती हैं।