Filmipop

इन विंटर एसेसरीज से मिलेगा स्टाइलिश विंटर लुक, आप भी करें ट्राई

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 4 Jan 2023, 4:50 pm
 इन विंटर एसेसरीज से मिलेगा स्टाइलिश विंटर लुक, आप भी करें ट्राई
इन विंटर एसेसरीज से मिलेगा स्टाइलिश विंटर लुक, आप भी करें ट्राई
स्टाइलिश और कंपलीट लुक के लिए हम कई तरह के एक्सेसरीज कैरी करते हैं। हालांकि ठंड के मौसम में अपने स्टाइलिश लुक को मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल काम होता है। गर्म कपड़ों के साथ एक्सेसरीज को मैच करना आसान नहीं होता है,फिर चाहे वो वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर एथनिक।
सर्दियों में अगर ठंड से बचने के साथ आपको स्टाइलिश विंटर लुक चाहिए तो यहां हम आपको कुछ ऐसे एक्सेसरीज के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से विंटर्स में भी आपको आपका मनपसंद लुक मिल सकता है। इसके अलावा इन्हें कैरी करके आपको सर्द हवाओं से भी राहत मिलेगी। तो आइए देखते हैं।

ब्लैक वूलन कैप

ठंड से बचने के लिए विंटर्स में हम वूलन कैप पहनते हैं। आपको कई अलग अलग डिजाइन और कलर के वुलन कैप मिलेंगे। आप चाहें तो सिंपल कैप भी पहन सकती हैं। हालांकि ब्लैक कलर की कैप आपके किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकती है। साथ ही यह आपके लिए ऐसा फैशन एक्सेसरीज है जो ठंड से आप की हिफाजत कर सकता है। इससे अपना स्टाइल भी मेंटेन किया जा सकता है।

ईयर मफ


सर्दियों में ईयर मफ से न सिर्फ अपने कानों को कवर किया जा सकता है बल्कि यह बहुत ही अट्रैक्टिव और डिफरेंट लुक भी देते हैं। आप कलरफुल और बेस्ट डिजाइन के ईयरमफ अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।


शॉल और स्कार्फ

शॉल और स्कार्फ आपके लिए बढ़िया विंटर एक्सेसरीज हो सकते हैं। हालांकि कई महिलाओं को शॉल कैरी करना पसंद नहीं होता है लेकिन इसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक मिल सकता है। शॉल वेस्टर्न और एथनिक कपड़ों के साथ पेयर किया जा सकता है। इससे आपको अच्छी गर्माहट मिलेगी। साथ ही यह आपके लुक को भी बढ़ा सकती है। पार्टी वियर कपड़ों के साथ भी शॉल अच्छा लुक देती है। इसके अलावा फैशनेबल लुक के साथ ठंड से बचने के लिए आप वुलन स्कार्फ कैरी कर सकती हैं। आपको अलग-अलग रंग और डिजाइन के स्कार्फ मिल जाएंगे।

हाई नेक टॉप और स्वेटर

तेज जाड़े के लिए हाई नेक टॉप और स्वेटर एकदम बेस्ट रहेंगे। इन्हें पहनकर अच्छी गर्माहट मिलती है, साथ ही यह काफी स्टाइलिश विंटर लुक भी देते हैं। हाई नेक स्वेटर को कैजुअल ओकेजन पर पहना जा सकता है। इसके अलावा खास मौकों के लिए भी यह बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें कोट या जैकेट के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।

स्टाइलिश बूट्स

ठंड के मौसम में बूट्स पहनकर काफी राहत मिलती है। साथ ही यह काफी फैशनेबल लुक भी देते हैं। खासतौर पर अगर जींस के साथ आप लेदर की जैकेट पहन रही हैं तो उसके साथ आप बूट्स पेयर कर सकती है। आपको एंकल बूट्स, लॉन्ग बूट्स, ओग बूट्स या नी-हाई बूट्स आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। इसके अलावा आप इन्हें स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं।