Filmipop

Basic Makeup Tips: परफेक्ट मेकअप चाहिए तो फॉलो करें ये टिप्स, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 30 Dec 2022, 10:13 am
Basic Makeup Tips: परफेक्ट मेकअप चाहिए तो फॉलो करें ये टिप्स, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Basic Makeup Tips: परफेक्ट मेकअप चाहिए तो फॉलो करें ये टिप्स, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए लड़कियां मेकअप करती हैं। आंखों में काजल, लाइनर, लिपस्टिक, आदि उनकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं। हालांकि चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए एक अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना भी जरूरी होता है। यदि स्किन की सही देखभाल न की जाए तो वह डैमेज हो सकती है और मेकअप करने के बाद भी चेहरे पर वो बात नजर नहीं आएगी।
अक्सर कहीं बाहर जानें से पहले लड़कियां मेकअप करती हैं। पार्टी के लिए मेकअप अलग होता है और कैजुअल ओकेजन के लिए अलग। जहां पार्टीज में हम थोड़ा हैवी मेकअप करते हैं, वहीं रेगुलर डेज में मेकअप लाइट होता है।
हालांकि कई बार ऐसा होता है कि डल चेहरे को कवर करने के लिए हम मेकअप का सहारा लेते हैं लेकिन इससे भी डलनेस कवर नहीं हो पाती। इस्टेंट कवर अप के लिए हम आपको कुछ ऐसे मेकअप हैक्स के बारे में बताएंगे जिससे आपको नेचुरल लुक मिलेगा और आपके समय की भी बचत होगी। आइए जानते हैं कैसे।

मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर
मेकअप करने की बात कही बार स्किन बैठी लगने लगती है ऐसे में पूरा लुक खराब हो जाता है आप किसकी हाइड्रेटेड नहीं रहेगी तो आपका मेकअप पर्ची लगेगा इससे बचने के लिए मेकअप से पहले आप मोस्ट चराइजर्ड का इस्तेमाल जरूर करें

मैट फिनिश मेकअप से मिलेगा नेचुरल लुक
नाइट पार्टीज में अक्सर महिलाएं ग्लॉसी मेकअप करती हैं, लेकिन इसकी जगह मैट फिनिश मेकअप भी किया जा सकता है। इससे आपको नेचुरल लुक और ग्लो मिल सकता है।

बेहतर कवर अप के लिए बीबी क्रीम
फाउंडेशन की जगह अगर आप बीबी क्रीम का यूज करती हैं तो इससे आपके चेहरे को बेहतर तरीके से कवर किया जा सकता है। ज्यादा मोटी लेयर का फाउंडेशन लगाने से फाइन लाइन नजर आएगी, इसलिए बीबी क्रीम आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगी।

पाउडर हाइलाइटर की जगह क्रीम हाइलाइटर
अगर आप पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल करती हैं तो पसीना आने पर आपकी स्किन पैची नजर आ सकती है, इसलिए बेहतर यही होगा कि आप पाउडर की जगह क्रीम हाइलाइटर का यूज करें।

ब्लॉटिंग पेपर
चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में इस पेपर से आप अपने चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल कर सकती हैं। साथ ही इससे आप अपने पसीने को भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप एक पेपर लेकर उसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर थपथपाएं।

काजल लगाने का ट्रिक
आंखों में लंबे समय तक काजल को बनाए रखने के निचली या ऊपरी लैश लाइन पर काजल लगाने के बाद आप आईलाइनर या आईशैडो का इस्तेमाल करें और काजल के ऊपर एक लाइन बनाएं। इससे आपका काजल घना दिखेगा साथ ही लंबे समय तक टिका भी रहेगा।