Filmipop

Rice Flour Face Packs: चावल के आटे से बने इन फेस पैक से चेहरे पर आएगा गजब का निखार

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 9 Jan 2023, 6:32 pm
Rice Flour Face Packs: चावल के आटे से बने इन फेस पैक से चेहरे पर आएगा गजब का निखार
Rice Flour Face Packs: चावल के आटे से बने इन फेस पैक से चेहरे पर आएगा गजब का निखार
वैसे तो चावल का कोई स्वाद नहीं होता है, लेकिन दाल या सब्जी के साथ अगर इसे खाया जाए तो यह काफी टेस्टी लगता है। दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा लोग चावल खाते हैं। चावल सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन स्किन के लिए भी इसके अनगिनत फायदे हो सकते हैं। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं चावल के आटे की।
चावल के आटे से भी हम कई तरह की रेसिपी बनाते हैं, लेकिन इससे बने फेस पैक हमारी स्किन को क्लीन, क्लियर और ब्राइट बना सकते हैं। यह डार्क सर्कल्स, रिंकल्स आदि को कम कर सकता है।
ऑयली स्किन टोन के लिए भी चावल के आटे से बना फेस पैक बहुत ही बढ़िया होता है। तो यहां हम आपको कुल 5 फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि चावल के आटे का फेस पैक के क्या फायदे होते हैं और उन्हें कैसे तैयार किया जाता है।

स्किन व्हाइटनिंग एजेंट
चावल का आटा स्किन व्हाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। इससे बने फेस पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरा बिल्कुल ब्राइट हो जाता है। सनबर्न को कम करने के लिए भी इससे बने पैक को लगाया जा सकता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए
चावल के आटे का फेस पैक बहुत ही बढ़िया हर्बल फेस पैक माना जाता है। इससे चेहरे पर लगाने से चेहरा बिल्कुल बेदाग और निखरा हुआ रहता है। इसके अलावा स्किन पर एक्स्ट्रा चमक आती है।

डार्क सर्कल और डेड स्किन को हटाने के लिए
डार्क सर्कल्स ऑन डेड स्किन को रिमूव करने के लिए भी चावल का आटा काफी फायदेमंद होता है। इससे बना फेस पैक आंखों के नीचे काले घेरे कम करता है। यह डेड स्किन के नीचे छिपे हुए निखार को वापस लाता है।

पिंपल्स के लिए
चावल के आटे में मौजूद ऑयल अब्सॉर्बिंग प्रॉपर्टीज से पिंपल्स की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है। यह एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल कर मुहांसों से राहत दिलाता है। इसके अलावा चावल के आटे में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो मुहांसों में जलन और सूजन को भी कम करते हैं।

ऐसे बनाएं चावल के आटे और अंडे का फेस पैक
त्वचा को जवां और चमकदार बनाने के लिए चावल के आटे के साथ अंडे को मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच चावल के आटे में अंडे का सफेद भाग और दो से तीन बूंद ग्लिसरीन मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके बढ़िया पेस्ट तैयार कर लें। फिर पूरे चेहरे पर इस पैक लगाने और 20 मिनट के बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

इस विधि से बनाएं चावल के आटे और खीरे का फेस पैक
सबसे पहले आप चावल के आटे में खीरे का रस मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके आप पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। जब फेस पैक सूख जाए तो आप ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर निखार आएगा। साथ ही यह सनबर्न से भी राहत दिला सकता है।

चावल का आटा और एलोवेरा फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप चावल के आटे में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद आप पर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रहेगी। साथ ही यह सूर्य की हानिकारक किरणों से भी आपकी स्किन को प्रोटेक्ट कर सकता है।