Filmipop

Tulsi Face Pack For Skin: इस तुलसी फेस पैक से एक्ने होगा दूर, पिंपल्स, पिगमेंटेशन से भी पाएं छुटकारा

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 11 Jan 2023, 4:38 pm
Tulsi Face Pack For Skin: इस तुलसी फेस पैक से एक्ने होगा दूर, पिंपल्स, पिगमेंटेशन से भी पाएं छुटकारा
Tulsi Face Pack For Skin: इस तुलसी फेस पैक से एक्ने होगा दूर, पिंपल्स, पिगमेंटेशन से भी पाएं छुटकारा
तुलसी में औषधीय गुण होते हैं। यह बड़ी-बड़ी बीमारियों को दूर कर सकती है। इसके अलावा स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए भी तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं। तुलसी के फेस पैक को चेहरे पर लगाने से ब्लड सरकुलेशन तेज होता है। इसके अलावा इससे स्किन पोर्स भी खुल जाते हैं। तुलसी स्किन को काफी सॉफ्ट, स्मूद और हेल्दी बना सकती है।
तुलसी के फेस पैक के और भी कई फायदे होते हैं। अगर आपको एक्ने, पिंपल्स, पिगमेंटेशन, ब्लैमिशेज आदि जैसी समस्याएं हैं तो आपको हम यहां तुलसी से बने कुछ फेस पैक की जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं।
इस विधि से तैयार करें तुलसी का फेस पैक
सबसे पहले तुलसी की पत्तियों को तोड़कर आप उसे अच्छी तरह से पीस लें। फिर उसमें आप गुलाब जल मिक्स कर लें। इस फेस पैक को आप चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद आप ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। इस फेस पैक को यूज करने पर आपका चेहरा एकदम क्लीन और ड्राई नजर आएगा। साथ ही दाग धब्बे भी कम होंगे।

तुलसी फेस पैक लगाने के फायदे

एक्ने होगा कम
चूंकि तुलसी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं, इसलिए यह एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। यदि आपको एक्ने की समस्या है तो इस फेस पैक को लगाने से यह समस्या दूर होगी। साथ ही आपकी स्किन अंदर से क्लीन रहेगी।

ऑयली स्किन के लिए तुलसी
ऑयली स्किन वालो के लिए तुलसी का फेस पैक बहुत ही फायदेमंद रहता है। यह चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। इससे पिंपल्स की प्रॉब्लम भी दूर होती है। यदि आपके चेहरे पर पहले से ही पिंपल्स हैं तो यह फेस पैक लगाने से आपको काफी राहत मिल सकती है।

डार्क स्पॉट्स होंगे कम
तुलसी का फेस पैक लगाने से स्किन को पूरा पोषण मिलता है। इस फेस पैक से डेड स्किन को भी रिमूव किया जा सकता है जिससे चेहरे पर निखार आता है। इससे चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं और धीरे-धीरे आपका चेहरा एकदम क्लियर हो जाएगा।

हरे पर आएगी चमक
तुलसी का फेस पैक लगाने से ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है। यह स्किन पोर्स को अच्छी तरह साफ करता है जिससे स्किन काफी हेल्दी रहती है। नियमित रूप से इस फेस पैक को लगाने पर आपके चेहरे पर एक्स्ट्रा ग्लो आएगा।