Filmipop

Benefits Of Turmeric For Skin: सर्दियों में चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए लगाएं हल्दी के ये फेस पैक

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 5 Dec 2022, 4:50 pm
Benefits Of Turmeric For Skin: सर्दियों में चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए लगाएं हल्दी के ये फेस पैक
Benefits Of Turmeric For Skin: सर्दियों में चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए लगाएं हल्दी के ये फेस पैक
सर्दी की शुरुआत होते ही स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स होने लगती है जैसे दाग, धब्बे, कालापन, ड्राइनेस आदि। इस मौसम में चलने वाली हवा स्किन की रौनक छीन लेती है और चेहरा एकदम डल नजर आता है। इसके अलावा पानी की कमी की वजह से भी स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार हमारे चेहरे को फायदा पहुंचाने की जगह यह नुकसान पहुंचाते हैं।
ठंड के मौसम में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसे में हम कुछ घरेलू और आसान तरीके आजमा कर अपनी स्किन की चमक को बनाए रख सकते हैं। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रही हैं और तो अपनी स्किन की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आप हल्दी का नुस्खा अपनाकर खूबसूरत और निखरा हुआ चेहरा पा सकती हैं। आइए जानते हैं कि कैसे हल्दी से आप अपनी खोई हुई निखार को वापस ला सकती हैं।
हल्दी और केले का फेस पैक
ठंड के मौसम में हल्दी और केले का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप केले को अच्छी तरह से मैश कर लें और उसमें 3 से 4 चुटकी हल्दी मिला लें। इस गाढ़े पेस्ट को आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आप नॉर्मल पानी से चेहरे को वॉश कर लें। इससे आपके चेहरे की खोई हुई रंगत वापस आ सकती है, साथी आपकी स्किन मॉइश्चराइज भी रहेगी।

बेसन हल्दी और गुलाब जल
बेसन, हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक लगाने से चेहरे से दाग धब्बे और झाइयां कम हो सकते हैं। यह स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम कर सकता है। इससे आपका चेहरा एकदम फ्रेश और क्लीन नजर आएगा। यह फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन में 1/4 चम्मच हल्दी डाल लें। इसके अलावा इसमें 3 से 4 बूंद आप गुलाब जल का मिला लें। इस फेस पैक को लगाने से पहले आप अच्छी तरह अपना चेहरा साफ कर लें। पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट ऐसे ही रहने दें। उसके बाद आप इसे नॉर्मल पानी से धो सकती हैं।

हल्दी और चंदन
हल्दी और चंदन मिक्स करके लगाने से स्किन को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। इससे चेहरे पर एक्स्ट्रा ग्लो आ सकता है, साथ ही यह आपके रंग को निखारने का भी काम कर सकता है। हल्दी और चंदन का फेस पैक तैयार करने के लिए आप एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी डालने के अलावा 1/2 चंदन पाउडर और ½ दूध मिला लें। इस पैक को लगाकर 15 मिनट चेहरे पर छोड़ दें फिर नॉर्मल पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। यह चेहरे से डार्क स्पॉट्स, झाइयां, झुर्रियां आदि को कम कर सकता है।