Filmipop

Glowing Skin During Periods: जानिए पीरियड्स के बाद आखिर क्यों आ जाता है चेहरे पर निखार

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 26 Dec 2022, 11:14 am
Glowing Skin During Periods: जानिए पीरियड्स के बाद आखिर क्यों आ जाता है चेहरे पर निखार
Glowing Skin During Periods: जानिए पीरियड्स के बाद आखिर क्यों आ जाता है चेहरे पर निखार
पीरियड्स में हार्मोनल बदलाव के कारण कई शारीरिक बदलाव भी होते हैं। जहां कुछ लड़कियां और महिलाएं पेट और कमर के दर्द से परेशान रहती हैं तो वहीं कुछ को पैरों में दर्द की शिकायत होती है और ब्रेस्ट में टेंडरनेस परेशान कर देती है। कुल मिलाकर यह समय उनके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहता है लेकिन क्या आपने यह नोटिस किया है कि पीरियड्स के दौरान स्किन भी काफी डल हो जाती है और स्किन की अपीरियंस बदल जाती है। लेकिन जैसे ही पीरियड्स खत्म होते हैं या पीरियड्स के दौरान चेहरे पर एक गजब का निखार आ जाता है
पीरियड्स के दौरान कई लड़कियों के चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। इसके अलावा पीरियड्स खत्म होते ही चेहरे में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेंस्ट्रुअल हार्मोन्स अलग-अलग फेज में स्किन पर असर डालते हैं।
अगर आपके मन में भी इस तरह के कई सवाल है तो आइए आपको हम विस्तार से इसके बारे में बताते हैं, साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि पीरियड्स के दौरान किस तरह अपनी स्किन की देखभाल कर सकती हैं।

मेंस्ट्रुअल साइकिल हार्मोन
मेंस्ट्रुअल साइकिल हार्मोन स्किन पर असर डालते हैं। पीरियड्स के दौरान कभी-कभी हमारी स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है तो कुछ दिनों में यह ड्राई होने लगती है। चेहरे पर एक्ने की भी प्रॉब्लम दिखाई देने लगती है और चेहरा बिल्कुल डल हो जाता है।

ऑयली स्किन की वजह
प्रोजेस्टेरोन, एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन आदि जैसे हारमोंस स्किन को ऑयली बनाते हैं। यह हार्मोन शरीर को नेचुरली ऑयली बनाकर स्किन की ड्राईनेस को कम कर देते हैं। पीरियड्स के दौरान कभी-कभी एस्ट्रोजन लेवल शरीर में बहुत हाई हो जाता है जिसकी वजह से स्किन टेक्सचर पर असर पड़ता है। इससे एक्ने की समस्या होने लगती है। वहीं दूसरी ओर जब एस्ट्रोजन काफी लो चला जाता है स्कीम में सीबम और ऐसी प्रॉब्लम बढ़ने लगती हैं।

ड्राई स्किन की वजह
हार्मोन्स के उतार-चढ़ाव की वजह से स्किन के टेक्सचर में बदलाव आम बात है। जब शरीर में तीन अहम सेक्स हार्मोन्स की कमी हो जाती है। उस समय स्किन ड्राई होने लगती है और शरीर से नेचुरल ऑयल्स हो जाते हैं।

पीरियड्स आने के बाद ग्लोइंग स्किन
पीरियड्स आने के बाद अचानक से चेहरा बिल्कुल साफ और चमकदार नजर आने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीरियड साइकिल के 21 वे दिन में एस्ट्रोजन शरीर में कम होने लगता है और फिर चेहरे पर सीबम, झाइयां आदि जैसी प्रॉब्लम नजर आने लगती हैं। लेकिन जैसे ही दोबारा पीरियड आते हैं वैसे ही शरीर में एस्ट्रोजन तैयार होने लगता है। जब पीरियड चल रहे होते हैं तो उस वक़्त न सिर्फ शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़नी शुरू हो जाती है बल्कि यह टेस्टोस्टेरोन को भी बैलेंस करता है। इससे पोर्स काफी छोटे दिखने लगते हैं। पीरियड्स के दौरान और उसके बाद स्किन काफी सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी बॉडी ओव्यूलेशन के लिए खुद को तैयार कर रही होती है।