Filmipop

How to use Face Wash: चेहरे पर फेस वॉश लगाते समय न करें ये गलतियां

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 10 Jan 2023, 4:59 pm
How to use Face Wash: चेहरे पर फेस वॉश लगाते समय न करें ये गलतियां
How to use Face Wash: चेहरे पर फेस वॉश लगाते समय न करें ये गलतियां
डेली स्किन केयर रूटीन में हम साबुन की जगह फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं। बड़े-बड़े ब्यूटीशियन भी फेस वॉश का ही यूज करने की सलाह देते हैं। साबुन स्किन को रूखा और बेजान बना सकते हैं। ऐसे में बढ़िया कंपनी के फेस वॉश का इस्तेमाल कर हम अपनी स्किन की सुंदरता को बनाए रख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेस वॉश यूज करने का भी अपना एक तरीका होता है।
यदि सही तरीके से फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं किया गया तो यह स्किन के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। अगर आपको भी फेस वाश यूज करने का सही तरीका जानना है तो आइए यहां हम आपको बताते हैं कि फेस वॉश यूज करते समय आपको कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए।

मेकअप रिमूवर जरूर करें

अक्सर हम चेहरे से मेकअप रिमूव किए बिना ही फेस वॉश से अपना चेहरा साफ कर लेते हैं, लेकिन ऐसी गलती करने से हमेशा बचना चाहिए। फेस वाश यूज करने से पहले हमें मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। इसी तरह से मेकअप को रिमूव करने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धोना चाहिए उसके बाद ही फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।
गुनगुने पानी से चेहरा गिला करें
फेस वॉश लगाने से पहले आपको गुनगुने पानी से अपना चेहरा अच्छी तरह से गिला कर लेना चाहिए। फिर फेस वॉश लगाकर हल्के हाथों से अपने चेहरे को साफ करें।

ऐसे करें चेहरा साफ
कई लोग फेस वॉश लगाने के बाद अपने चेहरे को काफी रगड़ने लगते हैं, लेकिन ऐसा करने से स्किन डैमेज और ड्राई हो सकती है। सबसे पहले आप फेस वॉश अपने दोनों हथेलियों पर लगा लें। फिर उसे चेहरे पर अप्लाई करें। आप सर्कुलर मोशन में उससे पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा अच्छी तरह से साफ होगा।

सॉफ्ट टॉवल का यूज करें
चेहरे को धोने के बाद आप नरम मुलायम तौलिए से ही अपना चेहरा सुखाएं। चेहरे को रगड़कर न सुखाए।

फेस वॉश के बाद जरूर करें ये काम
चेहरे को धोने के बाद चेहरा ऐसे ही न छोड़ें बल्कि आप टोनर का इस्तेमाल करें। टोनिंग के बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। इससे स्किन की नमी बनी रहेगी। साथ ही आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आएगी।

स्किन के अनुसार फेस वॉश खरीदें
आप अपनी स्किन के अनुसार ही फेसवॉश चुनें। बिना सोचे समझे किसी भी फेस वॉश का इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। आप चाहे तो ऑल स्किन टाइप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने लिए ऐसा फेस वॉश चुनें जो हर तरह के स्किन के लिए सूटेबल हो।

बार बार चेहरा धोने से बचें
स्किन को क्लीन और हेल्दी रखने के लिए सुबह उठने के बाद आप फेस वॉश से अपना चेहरा धोएं। इसके अलावा रात को सोने से पहले भी आप मेकअप रिमूव करके अपने चेहरे को क्लीन कर सकती हैं। बार-बार चेहरा धोने से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है।