Filmipop

Hair Care Tips: सुंदर घने बालों के लिए इन 3 चीजों को नारियल तेल में मिक्स कर लगाएं

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 24 Dec 2022, 10:27 am
Hair Care Tips: सुंदर घने बालों के लिए इन 3 चीजों को नारियल तेल में मिक्स कर लगाएं
Hair Care Tips: सुंदर घने बालों के लिए इन 3 चीजों को नारियल तेल में मिक्स कर लगाएं
बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए इनमें तेल लगाना भी बेहद जरूरी होता है। तेल लगाने से बाल जड़ से मजबूत होते हैं, साथ ही इनकी चमक भी बनी रहती है। यह बालों से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स को यह दूर कर सकता है। वैसे तो कई तरह के तेल बालों पर लगाए जाते हैं, लेकिन नारियल तेल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। चूंकि नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, इसलिए यह बालों के साथ-साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखने में मदद करता है।
नियमित रूप से नारियल तेल लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इसके अलावा नारियल के तेल में फैटी एसिड और विटामिन होते हैं जिनसे स्किन को कई तरह के फायदे होते हैं। ज्यादातर महिलाएं केवल नारियल तेल ही लगाती हैं, लेकिन इसके फायदों को और बढ़ाने के लिए इसमें कुछ चीजें मिलाई जा सकती हैं।
नारियल तेल और करी पत्ता
करी पत्ते में बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन के अलावा और कई पोषक तत्व, एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड होता है। यह बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। यह बालों को जड़ से मजबूत बनाता है, साथ ही बाल सुंदर घने और लंबे होते हैं। अपनी डाइट के अलावा आप करी पत्ते को नारियल के तेल में भी मिक्स कर सकती हैं। इसके लिए आप मुट्ठी भर करी पत्ते को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। फिर इसे नारियल के तेल में डालकर पका लें। ठंडा होने के बाद छानकर आप इसे एक शीशी में भरकर रख लें। फिर नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते रहें।

नारियल तेल में कैस्टर ऑयल
अगर आपके बाल रूखे हैं तो आप नारियल तेल में कैस्टर ऑयल मिक्स करके लगा सकती हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में ड्राई बेजान बालों के लिए नारियल तेल और कैस्टर ऑयल बहुत ही बढ़िया रहेगा। कैस्टर ऑयल में मौजूद फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट बालों को टूटने झड़ने से बचा सकते हैं। साथ ही इससे बालों की नमी बनी रहेगी। नारियल तेल और कैस्ट्रोल ऑयल को लगाने के लिए आप दोनों तेल बराबर मात्रा में मिक्स कर लें।

नारियल तेल में कलौंजी के बीज
कलौंजी के बीजों में विटामिन ए, बी और सी के अलावा मैग्नीशियम, जिंक, आयरन, पोटेशियम और फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं। यदि आप इसे नारियल तेल में मिक्स करके लगाती हैं तो यह आपके बालों को मजबूत और घना बना सकता है। इसके लिए आप नारियल के तेल में एक चम्मच कलौंजी के बीज डालकर तीन-चार दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब भी इसे यूज करें हल्का गुनगुना कर लें। नारियल तेल के साथ कलौंजी के बीज मिक्स करने से दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा।