Filmipop

Best Chikankari Outfits: ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें ये 5 तरह के चिकनकारी साड़ी, कुर्ते और साड़ी

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 11 Jan 2023, 10:15 am
Best Chikankari Outfits: ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें ये 5 तरह के चिकनकारी साड़ी, कुर्ते और साड़ी
Best Chikankari Outfits: ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें ये 5 तरह के चिकनकारी साड़ी, कुर्ते और साड़ी
अदब और तहजीब के शहर लखनऊ नवाब शाही, महल और कोठियां, झरोखे, दस्तकारी, बिरयानी के अलावा चिकनकारी कला के लिए भी जाना जाता है। यह नवाबी शिल्प कला आजकल फैशन का हिस्सा बन गया है। बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस को भी अक्सर चिकनकारी आउटफिट में देखा जाता है। चिकनकारी कढ़ाई के आउटफिट्स एवरग्रीन होते हैं। इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता है। ऐसे कपड़ों को किसी भी ओकेजन पर पहना जाता है। आप किनकारी की ड्रेस कैजुअल ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा पार्टीज के लिए भी यह एकदम परफेक्ट ड्रेस होती है।
अगर जल्द ही आपको कोई वेडिंग अटेंड करनी है। या फिर आप वेडिंग के रिसेप्शन के लिए कोई आउटफिट खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो चिकनकारी आउटफिट्स आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ कपड़ों के बारे में जानकारी देंगे। आइए देखते हैं
चिकनकारी साड़ी
इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने लाल रंग की चिकनकारी कढ़ाई वाली साड़ी पहनी है। चिकनकारी कढ़ाई के साथ साड़ी पर स्वारोस्की क्रिस्टल और सीक्वेंस भी वर्क भी है। चिकनकारी कढ़ाई वाली साड़ी में कट दाना, बीड्स और मुकेश वर्क वाली साड़ी भी आपको मिलेगी। ऐसी साड़ियों के साथ आप वेल्वेट या शिफॉन का ब्‍लाउज पेयर कर सकती हैं। इससे आपको बहुत ही रिच लुक मिलेगा।

चिकनकारी सूट
आप चाहें तो अनारकली स्टाइल का चिकनकारी सूट ट्राई कर सकती हैं। आप ऐसे सूट पार्टीज में पहन सकति हैं। इसके अलावा जामा स्टाइल कुर्ता भी आपको अच्छा लुक देगा। ऐसे आउटफिट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि यदि आप जामा स्टाइल कुर्ता खरीदने की सोच रही हैं तो आप किसी भी लोकल डिजाइनर से इस पर चिकनकारी कढ़ाई करवा सकती हैं। इसके साथ झुमके आप पर खूब जचेंगे।

चिकनकारी लहंगा
बॉलीवुड की हसीनाओं को अक्सर हमने चिकनकारी लहंगा प्लांट करते देखा है। इस तरह के लहंगे को हल्दी, मेहंदी, रिंग सेरेमनी जैसे मौकों पर आप पहन सकती हैं। खास तौर पर ऐसे लहंगे गर्मियों में बहुत ही कंफर्टेबल रहते हैं। साथ ही यह अच्छा लुक भी देते हैं। इसकी कई अच्छी वैराइटीज आपको मिलेंगे।

चिकनकारी कुर्ता
चिकनकारी कुर्ते को जींस के साथ टीमअप किया जा सकता है। स्टाइलिश जींस और बढ़िया फुटवेयर के साथ ऐसे कुर्ते बहुत ही बढ़िया लुक देते हैं। अक्सर सेलिब्रिटीज को भी ऐसे लुक में देखा जाता है । चिकनकारी कुर्ता दिखने में जितने बढ़िया होते हैं, पहनने में यह उतने ही कंफर्टेबल होते हैं।