Filmipop

Velvet Dresses Ideas: ठंड के मौसम में इन तरीकों से कैरी करें वेलवेट ड्रेसेज, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी कोजी फीलिंग

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 1 Dec 2022, 3:49 pm
Velvet Dresses Ideas: ठंड के मौसम में इन तरीकों से कैरी करें वेलवेट ड्रेसेज, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी कोजी फीलिंग
Velvet Dresses Ideas: ठंड के मौसम में इन तरीकों से कैरी करें वेलवेट ड्रेसेज, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी कोजी फीलिंग
वेलवेट का फैशन कभी पुराना नहीं होता है लेकिन बदलते जमाने के साथ वेलवेट के कपड़ों के डिजाइन बदलते रहते हैं। सर्दियों में वेडिंग सीजन की भी शुरुआत हो जाती है ऐसे में वेलवेट की ड्रेस पहनकर कोजी फीलिंग के साथ स्टाइलिश लुक भी मिलता है। यदि आप सही वेलवेट का चुनाव करती हैं और उसे सही तरीके से कैरी करती हैं तो यह आपको बहुत ही ग्रेसफुल और रिच लुक दे सकता है।
ठंड के मौसम शॉल या स्वेटर के साथ पार्टी आउटफिट का लुक छुप जाता है लेकिन अगर आप हैवी फैब्रिक की ड्रेस कैरी करती हैं जैसे वेलवेट तो इसके साथ आपको गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस बार सर्दियों में अगर आप वेलवेट आउटफिट्स को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो यहां हम आपको वेलवेट के अलग अलग कपड़ों के बारे बताएंगे जो आसानी से मार्केट में आपको मिल जाएंगे और यह आपको काफी हटके लुक देंगे।

वेलवेट ब्लेजर
सर्दियों में ब्लेजर बहुत ही स्टाइलिश लगता है। अगर आप वेलवेट ब्लेजर पहन रहीं हैं तो इसके साथ आप प्लेन बेसिक टॉप और जींस को पेयर कर सकती हैं। आप चाहें तो मैचिंग बेल्ट भी लगा सकती हैं।

वेलवेट स्कर्ट
वेलवेट की स्कर्ट के साथ स्पार्कल मैचिंग वेलवेट टॉप बढ़िया पार्टी वेयर ड्रेस हो सकता है। इसके अलावा मैचिंग के एक्सेसरीज आपके लुक को कंप्लीट कर सकते हैं। आप ऐसे आउटफिट के साथ थाई हाई बूट्स भी पहन सकती हैं।

वेलवेट ड्रेस
बाजार में आपको वेलवेट ड्रेस का बढ़िया कलेक्शन आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो शॉट या लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ लेदर की जैकेट आप पर खूब जचेगी। इसके अलावा बूट्स आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

वेलवेट पैंट सूट
ठंड के मौसम में ऑफिस की पार्टी के लिए वेलवेट पैंट सूट बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है। इस तरह के पेंटर सूट के साथ आप बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा हील्स आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। आप चाहें तो एक स्टाइलिश हैंड बैग भी कैरी कर सकती हैं।

वेलवेट एथेनिक वेयर
वेलवेट एथेनिक वेयर में साड़ी से लेकर ब्लाउज, कुर्ता और अनारकली भी आप अपने विंटर कलेक्शन में एड कर सकती हैं। वेलवेट की साड़ी को सीधा और उल्टा पल्लू दोनों तरह से ड्रैप किया जा सकता है। अगर आप उल्टा पल्लू स्टाइल साड़ी पहनकर रही हैं पल्लू को ओपन फॉल स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। यदि साड़ी का फैब्रिक सख्त नहीं है तो आप सीधा पल्लू स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज फुल स्लीव्स का भी ट्राई कर सकती हैं। आप हाफ स्लीव्स, या स्लीवलेस ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

वेलवेट की साड़ी के साथ वेलवेट और साटन दो तरह के फैब्रिक के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। नेकलाइन की अगर हम बात करें तो आप गोल गला, बोट नेक, टर्टल नेक, स्‍ट्रैप स्‍टाइल और डीप वी-नेक डिजाइन को भी चुन सकती हैं।