Filmipop

Face Soap For Winters: सर्दियों में चेहरे पर गुलाबी निखार के लिए इस्तेमाल करें ये साबुन

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 16 Jan 2023, 9:56 am
Face Soap For Winters: सर्दियों में चेहरे पर गुलाबी निखार के लिए इस्तेमाल करें ये साबुन
Face Soap For Winters: सर्दियों में चेहरे पर गुलाबी निखार के लिए इस्तेमाल करें ये साबुन
ठंड के मौसम में स्किन की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए खास देखभाल करनी पड़ती है। इस मौसम में त्वचा काफी रूखी हो जाती है। ऐसे में बार बार चेहरा धोने पर ड्राइनेस की समस्या और बढ़ जाती है। अगर आप फेस वॉश की जगह साबुन इस्तेमाल करती हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, जैसे इस मौसम में किस तरह का साबुन स्किन के लिए बेहतर होता है। यानी आपके साबुन में कौन से इनग्रेडिएंट्स होने चाहिए जो सर्दी के मौसम में स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। सर्दियों में ड्राईनेस को दूर करने के लिए हम मॉइश्चराइजर और कोल्ड क्रीम लगाते हैं, लेकिन हमें मौसम के अनुसार साबुन भी बदलना चाहिए।
ठंड के मौसम में अपनी स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेटेड रखने के लिए हमें क्रीमी साबुन का यूज करना चाहिए। इससे ड्राइनेस कम होती है साथ ही स्किन भी काफी सॉफ्ट और ग्लोइंग रहती है। आइए जानते हैं कि सर्दियों में कौन सा साबुन स्किन के लिए बेहतर होता है और चेहरे के लिए इस्तेमाल होने वाले साबुन में कौन से इनग्रेडिएंट्स होने चाहिए।
शिया बटर वाले साबुन
शिया बटर से स्किन को हाइड्रेशन और मॉइश्चर मिलता है। ऐसे में अगर आपके साबुन में यह मौजूद है तो इससे आपकी स्किन काफी सॉफ्ट और स्मूद और हेल्दी रहेगी। साथ ही ड्राइनेस की प्रॉब्लम नहीं होगी। शिया बटर वाले साबुन को यूज करने से चेहरे पर चमक भी आती है।

एलोवेरा वाले साबुन
अगर आपके साबुन में एलोवेरा है तो आपको इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलेंगे। इससे स्किन की नमी बनी रहेगी साथ ही दाग धब्बे भी कम हो सकते हैं। इसके अलावा पिंपल्स की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए भी इस तरह के साबुन का यूज किया जा सकता है। एलोवेरा में हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इसमें विटामिन ए और विटामिन ई भी होता है। यह आपकी स्किन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

कोकोनट ऑयल वाले साबुन
कोकोनट ऑयल केवल बालों के लिए नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। सर्दी के मौसम में अगर आप कोकोनट आयल यह कोकोनट मिल्क वाला साबुन यूज करती हैं तो इससे आपकी स्किन काफी सॉफ्ट और स्मूद हो सकती है। चूंकि कोकोनट में विटामिन ई होता है इसलिए स्किन को इससे कई फायदे होते हैं। यह रूखापन कम कर सकता है और इससे आपके चेहरे पर चमक आ सकती है।

शहद वाला साबुन
सर्दियों में शहद के कई फायदे होते हैं। यह सेहत के लिए जितना लाभकारी होता है उतना ही स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है। इससे स्किन को नमी मिलती है। अगर आप शहद वाला साबुन यूज कर रही हैं तो आपको ड्राइनेस की प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।

फूलों वाला साबुन
फूलों की पत्तियों से फेस पैक तैयार किया जाता है जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। खासतौर पर गुलाब के फूल स्किन के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। गुलाब जल बहुत ही बढ़िया और नेचुरल टोनर होता है। यदि आपके चेहरे पर इस्तेमाल करने वाले साबुन में गुलाब फूल है तो यह आपकी स्किन को सुपर सॉफ्ट बना सकता है। कील मुहासे और दाग धब्बों से भी छुटकारा पाने के लिए यह बढ़िया साबुन होता है।