Filmipop

Benefits of Cream For Skin: मलाई के साथ इन चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर चमक और निखार

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 12 Jan 2023, 3:41 pm
Benefits of Cream For Skin: मलाई के साथ इन चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर चमक और निखार
Benefits of Cream For Skin: मलाई के साथ इन चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर चमक और निखार
ठंड के मौसम में स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में हम मोस्ट चराइजर्ड और कोल्ड क्रीम की मदद से अपनी स्किन को मोटराइज्ड और हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करते हैं लेकिन हमारे घर में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जिनकी जिनसे हम नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को मोटराइज्ड कर सकते हैं जी हां यहां हम बात कर रहे हैं मलाई की खाने में मलाई जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही स्किन के लिए यह फायदेमंद माना जाता ह चेहरे पर मलाई लगाने से निखार आता है और ड्राइनेस की प्रॉब्लम भी दूर होती है।
मलाई डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव कर सकती है, साथ ही यह टैनिंग भी कम करती है। अगर आप प्लेन मलाई की जगह उसमें कुछ स्पेशल इनग्रेडिएंट्स मिलाकर लगाएं तो यह आपके लिए और भी लाभकारी हो सकता है। इससे आपकी स्किन को अनगिनत फायदे मिलेंगे। साथ ही आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो सकती है।
आइए आपको बताते हैं कि मलाई के साथ किन चीजों को मिक्स करके लगाने पर आपकी स्किन पर चमक आ सकती है। साथ ही आपको दाग धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।

मलाई के साथ शहद
ड्राई स्किन वाले अगर मलाई के साथ शहद मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे ड्राइनेस की प्रॉब्लम दूर होती है। साथ ही स्किन मॉइस्चराइजर रहती है। 2 चम्मच दूध की मलाई में आधा चम्मच शहद मिलाकर इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है। स्किन के लिए शहद के भी कई फायदे होते हैं। मलाई और शहद चेहरे का रूखापन दूर होगा। इससे आपके बेजान चेहरे पर रौनक आ जाएगी।

मलाई और एलोवेरा
एलोवेरा चेहरे से दाग धब्बों को कम कर सकता है। इसके अलावा इससे स्किन टाइट रहती है। फाइन लाइन और डार्क सर्कल्स को भी इससे कम किया जा सकता है। अगर 2 चम्मच फ्रेश मलाई में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर लगाया जाए तो इससे स्किन को नमी मिलती है। यह पफीनेस और सूजन को भी कम कर सकता है। एलोवेरा और मलाई का यह पेस्ट चेहरे पर लगाकर आधे घंटे तक छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से अच्छी तरह वॉश कर लें। फर्क आपको खुद ही महसूस होगा।

मलाई के साथ हल्दी
हल्दी लगाने से स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है। हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं। यदि 2 चम्मच मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाया जाए तो इससे स्किन मॉइस्चराइजर रहती है। साथ ही चेहरे से दाग धब्बे और सूजन कम हो सकता है। कील मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए भी मलाई के साथ हल्दी को मिक्स करके लगाया जा सकता है। हल्दी और मलाई को चेहरे पर लगाकर आप कम से कम आधा घंटा रहने दें। फिर आप नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें।

बेसन हल्दी और मलाई
बेसन, हल्दी और मलाई को मिक्स करके चेहरे पर लगाया जा सकता है। इससे स्किन काफी खूबसूरत और हेल्दी होती है। साथ ही रंगत में भी निखार आता है। दाग धब्बों और कील मुहांसों को दूर करने के लिए नियमित रूप से इस पेस्ट को चेहरे पर लगाया जा सकता है। इससे रूखापन दूर होता है और स्किन हाइड्रेट रहती है। इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। फिर ताजे पानी से अपना चेहरा धो लें।