Filmipop

Unhealthy Drink: गर्मियों में भूलकर भी ना पीएं ये 5 तरह के ड्रिंक्‍स, शरीर को हो सकता है नुकसान

Produced by Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 23 Mar 2023, 5:10 pm
Unhealthy Drink: गर्मियों में भूलकर भी ना पीएं ये 5 तरह के ड्रिंक्‍स, शरीर को हो सकता है नुकसान
Unhealthy Drink: गर्मियों में भूलकर भी ना पीएं ये 5 तरह के ड्रिंक्‍स, शरीर को हो सकता है नुकसान
गर्मियों का मौसम एक ऐसा मौसम है, जब हर किसी का दिल बस ठंडा पीने के लिए करता है। चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए हममें से ज्‍यादातर लोग कई तरह के ठंडे और स्‍वादिष्‍ट पेय पदार्थों का सेवन करते हैं, ताकि शरीर को ठंडक महसूस हो सके। विशेषज्ञों के अनुसार भी गर्मियों में शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए पेय पदार्थ बहुत जरूरी हैं। क्‍योंकि यह शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि सभी ड्रिंक्‍स सेहत के लिए फायदेमंद हों।
कुछ ड्रिंक्स में चीनी और कैफीन बहुत अधिक मात्रा में होती है, जो शरीर के लिए नुकसानदायक है। भले ही कुछ देर के लिए यह आपकी प्‍यास बुझा देते हैं, लेकिन इन्‍हें पीने के बाद शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। तो आइए जानते हैं उन ड्रिंक्स के बारे में, जिन्‍हें आपको गर्मियों में पीने से बचना चाहिए।
कार्बोनेटेड ड्रिंक्‍स
अगर आप गर्मी से राहत पाने के लिए कार्बोनेटेड ड्रिंक्‍स जैसे सोडा का सेवन करते हैं, तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद नहीं है। बल्कि इनसे आपको उल्‍टा नुकसान हो सकता है। खासतौर से गर्मियों में जब आप बहुत अनकंफर्टेबल फील करते हैं, तो इसे पीने के बाद शरीर में सूजन महसूस हो सकती है। इसलिए गर्मियों में इस ड्रिंक को जितना अवॉइड करें, उतना अच्‍छा है।

दूध से बने ड्रिंक्‍स
आप शायद नहीं जानते, लेकिन गर्मियों में दूध नुकसान पहुंचाता है। मिल्‍क बेस्‍ड और डेयरी प्रोडक्‍ट से बने ड्रिंक्‍स को गर्मियों में पचाना बहुत मुश्किल होता है। इन्‍हें पीने के बाद आपको बेचैनी महसूस हो सकती है।

प्रोटीन शेक्‍स
अगर गर्मियों में आपको प्रोटीन शेक पीना पसंद है, तो इससे परहेज करें। इसके सेवन से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है। जबकि गर्मी में शरीर को इलेक्ट्रोलाइट्स की जरूरत सबसे ज्‍यादा होती है। इसकी जगह आप सोडियम युक्‍त ड्रिंक ले सकते हैं।

गर्म पेय पदार्थ
कुछ लोगों को गर्मी के दिनों में भी दिन में 2 से 3 कप चाय और कॉफी पीने की आदत होती है। अगर आप भी इन्‍हीं मे से एक हैं, तो आपको ध्‍यान देना चाहिए। दरअसल, गर्म मौसम में ये दोनों ही चीजें आपके शरीर का तापमान बढ़ा देती हैं, जिससे शरीर गर्म और डिहाइड्रेट हो जाता है।

शुगरी ड्रिंक
बहुत मीठे पेय पदार्थ जैसे फ्रूट जूस और सोडा बहुत ठंडे होने के साथ ही स्वादिष्ट होते हैं। लेकिन ये ठंडे और मीठे पेय पदार्थ डिहाइड्रेशन के साथ ही ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं। जिसके बाद आपको और ज्‍यादा प्‍यास लग सकती है।

गर्मी के मौसम जरूरत से ज्‍यादा पसीना आने के कारण शरीर में तेजी से पानी की कमी होती है। इसलिए नियमित रूप से खुद को हाइड्रेट करते रहना चाहिए। जबकि ऐसे ड्रिंक से बचना चाहिए जो आपको और ज्‍यादा निर्जलित महसूस कर सकते हैं।