Filmipop

Ramadan 2023: रमजान के दिनों में इन 5 तरीकों से मैनेज कर सकते हैं Blood Sugar

Produced by Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 23 Mar 2023, 2:28 pm
Ramadan 2023: रमजान के दिनों में इन 5 तरीकों से मैनेज कर सकते हैं Blood Sugar
Ramadan 2023: रमजान के दिनों में इन 5 तरीकों से मैनेज कर सकते हैं Blood Sugar
रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। इस्‍लामी मान्‍यता के अनुसार, हर व्‍यस्‍क मुस्लिम को सुबह से शाम तक रोजा रखना जरूरी है। लेकिन रमजान के महीने में रोजे रखना आसान नहीं है। एक तो गर्मी के कारण प्‍यास बहुत लगती है और दूसरी तरफ भूखा भी रहना पड़ता है। खासतौर से डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए रोजे रखने परेशानी का सबब बन जाता है। क्‍योंकि यह एक या दो दिन की बात नहीं है, बल्कि पूरे 30 दिन तक रोजे रखने होते हैं। पूरे दिन ना खाने की वजह से इन लोगों के ब्‍लड ग्‍लूकोज में कमी आने लगती है। व्‍यक्ति डायबिटिक कीटोएसिडोसिस का भी अनुभव कर सकता है, जो सेहत के लिए बहुत खतरनाक है।
डॉक्‍टर की मानें तो ऐसे लोगों को सहरी और इफ्तार के बीच स्‍वस्‍थ खाने की आदतों को अपनाने के साथ ही उपवास के दौरान ब्‍लड शुगर की निगरानी करते रहना चाहिए। अगर आप भी डायबिटिक पेशेंट हैं, तो यहां बताए गए तरीकों से अपनी डायबिटीज को मैनेज कर सकते हैं।
पोषणयुक्‍त हो सहरी

सहरी में ऊर्जा बढ़ाने वाले और संतुलित भोजन का सेवन करें। अपनी आधी प्‍लेट को नॉन-स्‍टार्च वाली सब्जियों से, एक चौथाई प्‍लेट को प्रोटीन से और दूसरे एक चौथाई को स्टार्च युक्त खाद्य पदार्थों से भरें। अपने आहार में हाई फाइबर फूड शामिल करें, क्‍योंकि उपवास के बाद ये धीरे- धीरे एनर्जी देते हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि खाना बनाते समय थोड़ी मात्रा में जैतून या अंगूर के बीज के तेल का उपयोग जरूर करें।

अच्‍छी नींद लें

रमजान के दिनों व्‍यक्ति को स्‍वस्‍थ और तंदरुस्‍त रहना चाहिए। इसके लिए अच्‍छी नींद लेना बहुत जरूरी है। बता दें कि रमजान के दौरान सुबह का भोजन न केवल ऊर्जा को बनाए रखने में बल्कि नींद की कमी से बचने में भी मदद करता है। इसके अलावा यह ब्‍लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल कर सकता है, जो डायबिटीज मैनेजमेंट के लिए बहुत जरूरी है।

सोने से पहले फल खाएं

इफ्तार के दौरान खुद को हाइड्रेट रखने से आप बीमार नहीं पड़ेंगे। मीठे, तले हुए खादय पदार्थों से जितना परहेज करेंगे, उतना ज्‍यादा आपका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। कोशिश करें, कि सोने से पहले फल जरूर खाएं। यह सुबह तक आपके शुगर लेवल को बनाए रखने में मदद करता है।

एक्सरसाइज रूटीन अपनाएं

डायबिटीज के मरीज के लिए जरूरी है कि उपवास रखते हुए भी फिजिकली एक्टिव रहे। एक्‍स्‍ट्रा एक्‍जर्शन से बचे रहें। इसके लिए अपने एक्सरसाइज रूटीन में सिंपल वर्कआउट, वॉकिंग और योगा को शामिल करना सबसे अच्‍छा तरीका है।

हल्‍के कपड़े पहनें

गर्मी के दिनों में पसीना बहुत ज्यादा आता है। ऐसे में जिन लोगों को डायबिटीज है, उन्‍हें हल्‍के कपड़े पहनने चाहिए। बता दें कि अतिरिक्‍त पसीने से डिहाइड्रेशन की समस्‍या हो सकती है। इसलिए विशेषज्ञ रमजान के दिनों में बाहर धूप में जाने से बचने की सलाह देते हैं।