
वापस आ जाए दर्द-
हाथ, पैरों, पेट या सिर में होने वाला मामूली दर्द आमतौर पर दवा लेने के बाद ठीक हो जाता है। लेकिन दवा बंद करने पर अगर दर्द वापस आ जाए, तो कहीं न कहीं ये cancer से जुड़ा हो सकता है। इस तरह का दर्द कभी खत्म नहीं होता, बल्कि बार बार लौटकर आता है। ऐसे में एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।
दर्द के साथ कई लक्षण दिखें तो-
अगर शरीर में होने वाले दर्द के साथ भूख न लगना, वजन कम होने लगे , खांसी या पेशाब में खून जैसे लक्षण दिखें, तो यह cancer से होने वाला दर्द है।
बिना बीमारी के होने वाला दर्द-
कभी-कभी कोई बीमारी न होने पर भी दर्द महसूस होता है। इस प्रकार का दर्द अक्सर पीठ, ऊपरी पेट, और शरीर के कुछ हिस्सों में ही महसूस होता है। इस तरह का दर्द अगर शरीर में बिना रुके हो रहा है, तो कोई दवा काम नहीं करेगी। इसलिए दवा लेने के बजाय आपको चेकअप कराना चाहिए।
खाना निगलने में दिक्कत-
एक या दो बार खाना निगलने में दर्द होना आम है। लेकिन अगर यह दर्द आपको हर बार खाना निगलने पर परेशान कर रहा है, तो ये पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है। वहीं अगर सिर में दर्द दवा लेने से भी ठीक न हो, तो यह ब्रेन ट्यूमर का शुरूआती लक्षण है। जितनी जल्दी हो सके, इसकी जांच करानी चाहिए।
सीने में दर्द-
सीने में दर्द को मामूली न समझें। कई लोग इसे हार्ट डिजीज से जोड़कर देखते हैं। लेकिन यह लंग कैंसर का भी संकेत हो सकता है।