Filmipop

गर्मियों में इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए कोला नहीं पीएं ठंडाई, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Produced by Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 16 Mar 2023, 1:26 pm
गर्मियों में इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए कोला नहीं पीएं ठंडाई, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
गर्मियों में इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए कोला नहीं पीएं ठंडाई, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में प्‍यास और गर्मी बहुत लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए अक्‍सर हम ठंडे और ताजा पेय लेना पसंद करते हैं। अगर स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से देखें, तो कोला, सोडा जैसे ड्रिंक्‍स शरीर को ठंडक तो देते हैं, लेकिन लगातार पीने से स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने लगती हैं। चीनी से भरपूर ये ड्रिंक्‍स न केवल कैलोरी बल्कि हमारा वजन बढ़ाने के लिए भी जिम्‍मेदार हैं। ऐसे में क्‍यों न कोई ऐसी ड्रिंक ली जाए, जो स्‍वाद और सेहत दाेनों के लिए अच्‍छी हो। ऐसे में ठंडाई बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। यह एक ऐसा भारतीय पेय है, जिसमें मेवे, बीज, मसाले और जड़ी बूटियां मिलाई जाती हैं। ये पारंपरिक पेय न केवल स्‍वादिष्‍ट होती है, बल्कि इसके कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गर्मियों में ठंडाई पीने से सेहत को क्‍या फायदे होते हैं।
हाइड्रेट करे
ठंडाई पीना गर्मी को मात देने और हाइड्रेट रहने का शानदार तरीका है। यह शरीर में होने वाली तरल पदार्थों की कमी को पूरा करता है। दूध ठंडाई का मुख्‍य घटक है। हाइड्रेशन के लिए ये बहुत अच्‍छा माना जाता है।

पाचन में मदद करे

गर्मियों में पाचन की समस्‍या से बचने के लिए ठंडा बहुत अच्‍छा ड्रिंक है। इसमें मौजूद सौंफ, इलायची और काली मिर्च पाचन में बहुत मदद करती हैं। पेट फूलने और गैस जैसी समस्‍याओं को रोकने के लिए भी मसाले वाली ठंडाई बहुत फायदेमंद मानी जाती है।

एनर्जी दे


ठंडा ऊर्जा से भरपूर ड्रिंक है। इसमें अच्‍छी मात्रा में प्रोटीन और फैट होता है। यह शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करने के लिए भी जाना जाता हे। ठंडाई में कैल्शियम, मैग्नीशियम और जिंक जैसे विभिन्न विटामिन और मिनरल्‍स भी होते हैं, जो शरीर को ताकत देने के साथ ही कई बीमारियों से भी बचाते हैं।

इम्‍यूनिटी बढ़ाए

गर्मियों में इम्‍यून सिस्‍टम को बूस्‍ट करने के लिए ठंडाई पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल, मौसम में होने वाला बदलाव का असर सबसे पहले हमारी प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है। ठंडाई एक ऐसा पेय है, जो हमारी प्रतिरक्षा के साथ-साथ गट हेल्‍थ के लिए भी फायदेमंद है। ठंडाई में उपयोग की जाने सामग्री जैसे केसर और बादाम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करती है।

रिलेक्‍स करे

ठंडाई का उपयोग कई समय से लोग तनाव को दूर करने के लिए करते आ रहे हैं। इसमें पाई जाने वाली खसखस और केसर जैसी जड़ी बूटियां नसों को रिलेक्‍स करने में बहुत कारगर साबित हुई हैं।

याददाश्त बढ़ाए

ठंडाई बनाने के लिए सूखे मेवों का उपयोग किया जाता है। ये सभी विटामिन और मिनरल से भरपूर होते हैं और हमारे मास्तिष्‍क के लिए बहुत अच्‍छे हैं। नियमित रूप से ठंडाई का सेवन करने से न केवल याददाश्त तेज होती है बल्कि ब्रेन फंक्‍शन में इंप्रूवमेंट भी होता है।

ठंडाई आपको गर्मियों में ठंडक ही प्रदान नहीं करती, बल्कि स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी इसके कई फायदे हैं। अगर आप कोई दवा ले रहे हैं, तो बिना डॉक्‍टर की सलाह के इसे अपने आहार में शामिल न करें।