1/7जिसकी सादगी के हैं सब दीवाने

आलिया भट्ट की सादगी के सब दीवाने हैं। भैया, वो बॉलीवुड की यंगेस्ट स्टार जो ठहरीं। उनकी उम्र के बच्चे अभी कॉलेज में मस्ती कर रहे हैं। लेकिन आलिया सिनेमा कर रही हैं। आलिया को लेकर हालिया ये है कि उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है। Elle मैगजीन के लिए। चलिए देखते हैं।
2/7डिफरेंट है लुक
3/7हो चुके हैं 21 साल
इस मैगजीन को 21 साल हो चुके हैं। आलिया 24 साल की हैं। इसकी 21वीं एनिवर्सिरी पर यह फोटोशूट करवाया गया। इस पर लिखा है ‘डिस्को ड्रीम्स’। इस फोटोशूट में उनका हेयरकट बिंदास लग रहा है। ये लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
4/7ये है मोशन पोस्टर-
5/7मां के साथ वाली फोटो
फोटोशूट के अलावा इन दिनों आलिया भट्ट की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में वो अपनी मां सोनी राजदान की गोद में दिख रही हैं। आलिया के बचपन का हिस्सा है ये तस्वीर।
6/7कर रही हैं शूटिंग

बता दें कि आलिया अपनी फिल्म ‘राजी’ के लिए शूटिंग कर रही हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हो रही है। ‘राजी’ में आलिया भट्ट कश्मीरी लड़की और पाकिस्तानी बहू के किरदार में दिखेंगी। विक्की कौशल भी हैं इसमें उनके साथ।
7/7रणवीर के साथ भी है फिल्म

साल 2018 में आलिया रणवीर सिंह के साथ भी काम कर रही हैं। इस फिल्म का नाम ‘गली बॉय’ है और ये फिल्म जोया अख्तर बना रही हैं।