1/10ओह तेरी! क्या ये वही लोकेश है

मशहूर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-10 में पहली बार सेलिब्रिटीज के साथ ‘इंडियावालों’ ने भी शिरकत की थी। आम से खास हुए मनवीर गुर्जर विजेता बने थे। जबकि शो में अपनी बिंदास बोली के लिए मशहूर हुई थीं लोकेश कुमारी शर्मा। लोकेश का अंदाज अब इतना बदल गया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल है।
2/10ऑफर हुई है तमिल फिल्म

दिल्ली की यह लड़की रिएलिटी शो में अपनी बोली के लिए खूब फेमस भी हुई। हालांकि इस कारण उनका मजाक भी खूब बना। लेकिन समय के साथ लोकेश ने खुद को इतना बदल लिया है कि अब उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई है।
3/10मेकओवर ने बटोरी सुर्खियां

लोकेश के मेकओवर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं अब उन्हें एक तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है।
4/10फिल्म में होगा तमिल स्टार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकेश की यह फिल्म किसी जानेमाने तमिल स्टार के साथ होगी। हालांकि, वह स्टार कौन होगा, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
5/10मार्च में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
लोकेश के इस तमिल फिल्म की शूटिंग मार्च महीने में शुरू होने वाली है। इसी के साथ लोकेश का एक्टिंग करियर भी शुरू हो जाएगा।
6/10लोकेश ने हायर की है एजेंसी
फिल्म का निर्माण तारा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है। बताया जाता है कि लोकेश एक एजेंसी के साथ कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया है, जो उनकी ब्रांडिंग का काम करेगी।
7/10सलमान को भी भाता था लोकेश का अंदाज
‘बिग बॉस’ के घर में वह मनु पंजाबी और मनवीर के काफी करीब थीं। जबकि सलमान को भी उनका एटिट्यूड बहुत पसंद आया था।
8/10करवाया बिंदास फोटोशूट

लोकेश ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं। हाल में ही उन्होंने एक बिंदास फोटोशूट भी करवाया है, जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं।
9/10जिम में खूब बहाती हैं पसीना
वैसे, लोकेश का यह नया अवतार अचानक ही नहीं है। उन्होंने इसके लिए जिम में खूब पसीना बहाया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने जिम की कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर की हैं।
10/10वजन कम किया, रंग भी निखरा
दिलचस्प है कि कड़ी मेहनत से लोकेश ने ना सिर्फ अपना वजन काफी कम कर लिया है, बल्कि उनका रंग भी निखर गया है।