1/6शूजित सरकार के साथ पहली फिल्म

‘विक्की डोनर’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्में डायरेक्टर कर चुके शूजित सरकार ने वरुण धवन के साथ फिल्म बनाई है। दोनों ने पहली बार साथ काम किया है। फिल्म का नाम है ‘अक्टूबर’। इसका टीजर आ चुका है। वो भी वेलेंटाइन-डे के दिन।
2/6फरवरी में आया ‘अक्टूबर’ का टीजर
3/6इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

अगर आपने इसका टीजर देख लिया है तो पता चल ही गया होगा कि मसला रोमांटिक होने वाला है। फिल्म का म्यूजिक भी बेहद खूबसूरत जान पड़ता है। फिल्म 13 अप्रैल के दिन रिलीज होगी। टीजर में वरुण और बनीता दोनों के ही साइड पोज दिख रहे हैं।
4/6पहले आया था इंटेंस लुक

इससे पहले ‘अक्टूबर’ का फर्स्ट लुक सामने आया था। इसमें वरुण्ा का अंदाज इंटेंस था। टीजर देखने के बाद यही जान पड़ता है कि संभवत: ‘अक्टूबर’ की कहानी प्यार को पाने और खोने का किस्सा है।
5/6बनीता कर रही हैं डेब्यू

इसमें वरुण के साथ बनीता संधू हैं। ये उनकी पहली फिल्म है। इसके पहले उन्होंने कुछ Ads में काम किया है।
6/6आ रही है ‘सूई-धागा’
EXCLUSIVE
मौजी और ममता से मिलिए २८ सितम्बर को| #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @SuiDhaagaFilm @AnushkaSharma #madeinindia pic.twitter.com/r5b10P7T06— Varun Dhawan (@Varun_dvn) 12 February 2018
‘अक्टूबर’ के अलावा वरुण की फिल्म ‘सूई-धागा’ भी आ रही है। बीते दिनों वरुण धवन ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की। ये फिल्म 28 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है।