मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की शनिवार सुबह कार दुर्घटना में मौत हो गई है। उनकी तेज रफ्तार टोयोटा कोरोला एल्टिस कार कोलकाता के रास बिहारी एवेन्यू के पास एक डिवाइडर से जा टकराई। कार में उनके साथ उनके दोस्त और एक्टर विक्रम चटर्जी भी थे। गाड़ी विक्रम ही ड्राइव कर रहे थे। घटना के बाद आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सुबह 5 बजे सोनिक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
विक्रम और सोनिका को घटनास्थल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि अस्पताल ले जाने से पहले ही सोनिका ने दम तोड़ दिया था। जबकि विक्रम फिलहाल आईसीयू में हैं। सोनिका वीडियो जॉकी रह चुकी हैं। इसके अलावा वो ‘मिस इंडिया’ की फाइनलिस्ट भी थीं।
नहीं खुले कार के एयर बैग
हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थे। डिवाइडर से कार के टकराने के बाद गाड़ी के एयर बैग नहीं खुले। अगर वाकई ऐसा है तो यह कार निर्माता कंपनी के सेफ्टी के दावों की भी पोल खोलता है।
ये है सोनिका का लास्ट ट्वीट-
Do it today. Just Dance. pic.twitter.com/r8qeqF2oFj
— Sonika Chauhan (@sonikachauhan89) 28 April 2017