1/6लाइट्स, कैमरा और एक्शन की दुनिया

बच्चन परिवार से अमिताभ, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या के बाद अब एक और सदस्य एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। अब तक लाइट्स, कैमरा और एक्शन से दूरी बनाए रखने वाली अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करेंगी। दिलचस्प बात ये है कि वो पर्दे पर अपने पिता अमिताभ के साथ ही नजर आएंगी।
2/6टीवी विज्ञापन में आएंगी नजर

श्वेता बच्चन इससे पहले फैशन की दुनिया में दखल दे चुकी हैं। वह कई बार रैम्प पर कैटवॉक कर चुकी हैं। लेकिन पहली पर्दे पर नजर आएंगी। हालांकि, श्वेता किसी फिल्म की बजाय एक टीवी विज्ञापन में नजर आने वाली हैं। वह कल्याण ज्वेलर्स की ऐड फिल्म में दिखाई देंगी।
3/6जुलाई में ऑन एयर होगा ऐड

बताया जाता है कि यह ऐड जुलाई में ऑन एयर होगा। अमिताभ और श्वेता ने इस विज्ञापन की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस ऐड को मलयालम में भी बनाया जा रहा है, जिसमें मंजु वारियर अमिताभ की बेटी के रूप में नजर आएंगी।
4/6डिजाइनर भी है श्वेता

अमिताभ बच्चन 2012 से कल्याण ज्वेलर्स के ग्लोबल एंबेसडर हैं। श्वेता ने हाल ही अपनी अपकमिंग बुक की अनाउंसमेंट भी की है। इसके साथ ही वो अपने क्लोज सर्किल में डिजाइनर के तौर पर भी जानी जाती हैं।
5/6यह है ऐड फिल्म की थीम

असल जिंदगी में बिग बी अपनी बेटी श्वेता के बेहद करीब बताए जाते हैं। यह विज्ञापन ऐडमेकर जीबी विजय के डायरेक्शन में तैयार हुआ है और इसमें बाप-बेटी के प्यार और विश्वास से भरे रिश्ते की कहानी पिरोई गई है।
6/6‘उम्मीद है जोड़ी पसंद आएगी’

ज्वेलरी ब्रांड से जुड़े एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘हमें बेहद खुशी है कि श्वेता इस ऐड को करने के लिए राजी हो गईं। ऐसे भी लंबे समय से दुनियाभर में बतौर ब्रांड एंबेसडर बच्चन परिवार हमसे जुड़ा रहा है। हमें आशा है कि दर्शकों को इस ऐड के जरिए असल जिंदगी के पिता और बेटी श्वेता की जोड़ी काफी पसंद आएगी।’